Ac & Dc Alternating current & Direct current क्या होताll।
दोस्तो आज हम बात करेगे Ac और Dc current के बारे मे
ये दो प्रकार के होते है।
1. A.c जिसे हम Alternating current कहते है और दूसरा
2. D.c जिसे हम Direct current कहते है
1. Alternating current को हम (प्रत्यावर्ती धारा) कहते है।
और Direct current (दिष्ट धारा) कहते है ।
दोस्तो हम बात करते है। Alternating current (प्रत्यावर्ती धारा) जो किसी विधुत परिपथ मे अपनी दिशा और मान समय के साथ ही बदलती रहती है। प्रत्यावर्ती धारा कहलाती है।
प्रत्यावर्ती धारा की आवृति 50Hz होती है।
50Hz यहा एक सेकंड मे 50 बार अपनी दिशा बदलती है।
प्रत्यावर्ती धारा का उपयोग हम आमतौर पर घरों मे बल्ब, 💡
पंखे,Tv, 📺 आदि मे करते है।
अब हम बात करते है Direct Current
2. Direct Current जिसे हम दिष्ट धारा कहते है
दिष्ट धारा का मान तथा दिशा नियत रहती है यहाँ समय के साथ नही बदलती है।
दिष्ट धारा का उपयोग हम बैटरी चार्ज करने मे मोबाइल, सेल, वेल्डिंग मशीन मे एलेक्ट्रोप्लेटिंग आदि मे करते है
A.c की बात करे तो यहाँ हमे अल्टरनेटर के द्वारा प्राप्त होती है और D.c को हम जनित्र (जनरेटर) डायनमो , डायोड के द्वारा प्राप्त करते है डायोड से हम A.c को D.c मे परिवर्तित कर सकते है
A.c को हम 33000 Volte तक प्राप्त कर सकते है
वही D.c की बात करे तो हम इस 650 volte तक ही प्राप्त कर सकते है।



